Gold Silver

जिला स्तरीय बालक बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में यह रहे विजेता

बीकानेर । स्थानीय नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय बालक बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-18 बालक वर्ग में दक्ष सक्सेना विजेता बने जबकि दूसरे स्थान पर हर्षवर्धन सिंह पडिहार, दक्ष सांखला तीसरे स्थान पर लोकेश उपाध्याय चौथे स्थान पर रहे द्य अंडर -12 बालक वर्ग में हर्ष वर्धन सिंह पडिहार विजेता ,मानवेंद्र सिंह दूसरे ,दक्ष सांखला तीसरे व यशवर्धन स्वामी चौथे स्थान पर रहेद्य अंडर- 10 बालक वर्ग में दक्ष सिंह सांखला विजेता हर्षवर्धन सिंह पडिहार दूसरे व यशवर्धन स्वामी तीसरे स्थान पर रहे अंडर -18 बालिका वर्ग में प्रिया सांखला विजेता बनी तथा अंडर-12 बालिका वर्ग में रीतू ओझा विजेता बनी जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी जोधपुर व सिरोही में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें शेर सिंह चौहान को प्रशिक्षक बनाया गया है प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रामकुमार रहे राजस्थान शतरंज संघ के चेयरमैन शंकरलाल हर्ष ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Join Whatsapp 26