[t4b-ticker]

राजस्थान में ये 6 दवाइयां मिलीं अमानक, बेचने पर लगी रोक

राजस्थान में ये 6 दवाइयां मिलीं अमानक, बेचने पर लगी रोक

जयपुर। औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने राजस्थान में दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभागीय जांच में छह दवाइयों के नमूने अमानक पाए गए हैं। इनमें दर्दनाशक, एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने वाली दवाइयां शामिल हैं। विभाग ने संबंधित बैचेज को तत्काल बाजार से हटाने और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन दवाओं के अन्य बैचों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने को भी कहा गया है।

  1. पैरासिटामॉल टैबलेट आइपी 650 एमजी
    बैच: पीसीटी 25092, एक्सपायरी: 04/2027
  2. सेफपोडोक्साइम प्रोक्सेटिल डिस्पर्सिबल टैबलेट्स (डीवी-सेफ-200)
    बैच: सीटी25035जी, एक्सपायरी: 04/2027
  3. रैमिप्रिल टैबलेट्स आईपी (रेमिनेक्स 2.5)
    बैच: एसडी-1457, एक्सपायरी: जून 2027
  4. इट्राकोनाजोल कैप्सूल्स आइपी 100 एमजी
    बैच: 1725-230, एक्सपायरी: 09/2027
  5. रैमिप्रिल-मेटोप्रोलोल सस्टेन्ड रिलीज टैबलेट्स (रेमरिल-एम 25/25)
    बैच: टी24 ॺ554 A, एक्सपायरी: 10/2026
  6. रैमिप्रिल टैबलेट्स आइपी 2.5 एमजी (केडप्रिल 2.5)
    बैच: जीवीडी0644, एक्सपायरी: 12/2026
Join Whatsapp