बीकानेर: अब यहां भी लग जाता घंटों जाम, ये है वजह

बीकानेर: अब यहां भी लग जाता घंटों जाम, ये है वजह

बीकानेर: अब यहां भी लग जाता घंटों जाम जाम, ये है वजह

बीकानेर। अमृत-2 के तहत चल रहा सीवरेज का काम अब तकलीफ देने लगा है। सबसे बड़ी परेशानी अंबेडकर सर्किल और उसके आसपास है। ये वो केन्द्र है जहां से कई रास्ते और कॉलोनियों के लिए लोग जाते हैं। यहां 6 महीने से काम चल रहा है। सोमवार को रानीबाजार आरओबी से उतरते ही मेडिकल कॉलेज चौराहा और अंबेडकर सर्किल दोनों रास्तों पर हैवी जाम लग गया। हैरानी की बात ये कि फर्म ने न तो ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया कि यहां कोई मैनेजमेंट करे और न ही भारी वाहनों के आवागमन पर कोई निर्णय हुआ। नतीजा 46 डिग्री तापमान वाली दोपहर में लोगों को घंटों सड़क पर खड़े रहना पड़ा। दरअसल अमृत-2 के कामों में पहले इसी तरह की परेशानी कीर्ति स्तंभ चौराहे से जूनागढ़ और पब्लिक पार्क के बीच थी। पूरे एक साल बाद यहां की कुछ तकलीफ कम जरूर हुई पर पेचवर्क अभी भी यहां का पूरा नहीं हुआ। जूनागढ़ के सामने और फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने पेचवर्क का काम बाकी है। अंबेडकर सर्किल से पवनपुरी के बीच सीवरेज का काम चल रहा है। 6 महीने पहले अंबेडकर सर्किल से रानीबाजार आरओबी तक एक साइड पर ट्रैफिक चल रहा है। अब कुछ दिन से आरओबी से मेडिकल कॉलेज चौराहे की ओर भी गड्ढे खोद दिए गए।

इससे इस पूरी रोड पर एक तरफ की रोड पर दोनों ओर का ट्रैफिक चल रहा है। ऊपर से नोखा से आने वाली रोडवेज बसों से लेकर नगर निगम और रीको के भारी वाहन इसी राह से गुजरते हैं। सोमवार को रीको के ही भारी वाहन के कारण 3 घंटे जाम लगा रहा। हैरानी की बात ये कि यहां एक पुलिस का कांस्टेबल तक नहीं पहुंचा जो जाम खुलवाने की कोशिश करे। क्योंकि न तो ठेकेदार ने पुलिस को कोई सूचना दी और ट्रैफिक पुलिस को तो चिंता ही नहीं है। मानसून आने से पहले जिस फर्म को काम समेटना चाहिए उसने मानसून से पहले इस इलाके में काम और बढ़ा दिया। अब डीआरएम आफिस से अंबेडकर सर्किल की ओर आ रही सड़क पर भी खुदाई काम शुरू कर दिया। अंबेडकर सर्किल से रानीबाजार पुलिया तक वाली रोड बनी नहीं। मेडिकल कॉलेज चौराहे तक ऐसे ही गडढे हैं। वे बंद नहीं हो रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |