
कल इन क्षेत्रों में दो घंटे बिजली कटौती






खुलासा न्यूज बीकानेर। कल रविवार को बीकेईएसएल द्वारा रखरखाव व मरम्मत कार्यों के तहत पेड़ों की कटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मर केबल के रखरखाव हेतु मुक्ताप्रसाद सैक्टर नं. 1, 2, 7, 8, मुक्ता प्रसाद मार्केट, विमल भवन, सर्वोदय बस्ती एवं आसपास के क्षेत्र में प्रात: 07 बजे से 09 बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।


