उप चुनाव से पहले होंगे शिक्षा विभाग में ट्रांसफर! विभाग कर रहा तैयारी

उप चुनाव से पहले होंगे शिक्षा विभाग में ट्रांसफर! विभाग कर रहा तैयारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अब शिक्षकों के ट्रांसफर किये जाने की संभावना बन रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अब राज्यभर में प्रिंसिपल के ट्रांसफर की तैयारी में भी है। तबादले विधानसभा उपचुनाव से पहले होंगे या फिर बाद में? इस पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि उप चुनाव से पहले ही ट्रांसफर की एक दौर चल सकता है। प्रिंसिपल के साथ ही लेक्चरर के तबादले भी होने की उम्मीद है। चूंकि सेशन शुरू हो चुका है, ऐसे में सीमित संख्या में ट्रांसफर की उम्मीद है। दरअसल, अब शिक्षा निदेशालय में भी सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों के पद भरे जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में राज्य में प्रिंसिपल सहित अन्य पदों पर ट्रांसफर का दौर भी शुरू हो जाए।

शुक्रवार को संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने एक आदेश जारी कर दो अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजा है। ये आदेश कार्य व्यवस्था के तहत हुए हैं, तबादले नहीं है। ऐसे में आगामी आदेश तक बज्जू के सीबीईओ डॉ. रामगोपाल शर्मा और बालोतरा के गिडा के सीबीईओ किशनदान चारण को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लगाया है। किशनदान चारण पहले भी निदेशालय में रह चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव एक बार फिर निदेशालय के काम आएगा। इससे पहले शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दस से ज्यादा शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। जिसमें उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं। आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय में लाया जा सकता है। कई अधिकारी इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |