Gold Silver

सोमवार को यहां रहेगी तीन घंटे बिजली बंद

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते सोमवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गुर्जरों का मोहल्ला,ओडो के श्मसान के पास,सब्जी मंडी के सामने,बीएसटीसी के सामने बिजली कट रहेगी। वहीं सुबह 8 से 11 बजे तक मुरलीधर स्थित आश्रम के पास,सेक्टर 2,सेक्टर एफ,मौसम विभाग के सामने,श्रीराम नगर,सेक्टर डी,सामुदायिक भवन के पास,सेक्टर ए,कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे,डयूनेक मोटर्स,गजनेर रोड क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Join Whatsapp 26