
ओलावृष्टि से फसल खराबे की होगी विशेष गिरदावरी, CM के निर्देश पर विभाग ने निकाले आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में 8 मार्च को गिरे ओले और बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के 10 जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रबी 2021-22 सीजन में बोई गई फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी जल्द करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं। मारवाड़,हाड़ौती और मेवाड़ तीनों क्षेत्रों में किसानों की फसलों में बड़ा खराबा हुआ है। जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, टोंक, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों से फसल खराबे की सूचनाएं बीमा कम्पनियों को मिली हैं।गहलोत ने राजस्व विभाग के अफसरों से फसल खराबे का आकलन कर प्रभावित किसानों को नियमों के मुताबिक मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विभाग ने जिला कलेक्टरों को उनके जिले में फसलों में हुए नुकसान की जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


