राजस्थान में एक हफ्ते बाद फिर होगी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में एक हफ्ते बाद फिर होगी कड़ाके की सर्दी

जयपुर। राजस्थान में पारा माइनस में पहुंच चुका है। रोज सर्दी नए रिकॉर्ड बना रही है। देर रात चुरू और फतेहपुर में पारा माइनस में रिकॉर्ड हुआ। अब कुछ दिन पारा बाढ़ेगा। इसके बाद मकर संक्रांति से फिर माइनस में जा सकता है। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के बाद पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे राजस्थान में तेज हवा भी चलेगी।

वहीं, रबी की फसल के लिए मावठ का इंतजार कर रहे किसानों अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जनवरी तक बारिश या बूंदाबांदी के कोई आसार नहीं है। 5 साल बाद ऐसा होगा, जब मिड जनवरी तक बारिश का सूखा रहेगा। साथ ही लोगों के लिए राहत की बात है कि 14 जनवरी तक सर्दी का कहर थोड़ा कम हाेगा। घने कोहरे व सर्द हवा से लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 8-9 और 11-12 जनवरी को वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर उत्तरी भारत में रहेगा। इससे मैदानों से आने वाली हवा रुकेगी और तापमान बढ़ने लगेगा। जयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुुंझुनूं, अलवर बेल्ट में घने कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी। इधर चूरू, सीकर, टोंक, धौलपुर, करौली, भरतपुर समेत अन्य शहरों में शीतलहर से भी राहत मिल सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |