Gold Silver

इस परीक्षा में कोरोना संक्रमित भी हो सकेगें शामिल अलग से होंगे इंतजाम

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली लेक्चरर(टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2020 में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी परीक्षा दे सकेंगे। आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अजमेर और जयपुर में अलग परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम करेगा। इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी अपना ब्यौरा आयोग को गुरुवार शाम तक उपलब्ध करा सकेंगे।
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग द्वारा लेक्चरर (टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 का आयोजन 12 मार्च से किया जा रहा है। यह परीक्षा अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर ली जाएगी। पहले दिन यानी 12 मार्च को सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे आयोजित होगा। 13 मार्च व 15 से 19 मार्च तक ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र होंगे। इन पेपरों का समय प्रात: 09:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं 02:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक रहेगा।
इस परीक्षा में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक से व्यवस्था की गई है। अत: लेक्चरर (टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने वाले कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी गुरुवार को सायं 04:00 बजे तक आयोग कार्यालय को इस संबंध में अवगत कराएं। अभ्यर्थी को कारोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ आवश्यक रूप से ईमेल एवं दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर भी सूचित करना होगा, ताकि उनके परीक्षा आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था की जा सके। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।
39 पदों के लिए होगी परीक्षा
आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

Join Whatsapp 26