
उमस से मिलेगी राहत , बीकानेर सहित 16 जिलों में आगामी दो दिन तेज बारिश का अलर्ट, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में पिछले तीन दिन से भारी उमस होने से लोग लोग काफ़ी परेशान है । अब उमस से राहत मिलने वाली है । विभाग ने बीकानेर सहित 16 ज़िलों में आगामी दो दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राजस्थान में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 21 और 22 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 21 जुलाई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में और 22 जुलाई को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में तेज बारिश हो सकती है।


