
आज शाम तक तूफानी हवाओं के साथ होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट





आज शाम तक तूफानी हवाओं के साथ होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
जयपुर। मौसम विभाग ने आज शाम तक कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
आज पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। आइएमडी के मुताबिक, 23 से 26 अगस्त के दौरान अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में पुन: भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के धोरों में क्यों हुई इतनी भारी बारिश, मानसूनी सिस्टम को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 85.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के ढाबां, हनुमानगढ़ में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने आज शाम तक कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में आज शाम तक होगी बारिश
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो आज शाम तक पूर्वी राजस्थान के बूंदी, टोंक, कोटा, बारां और झालावाड़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइएमडी ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

