
प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावानी जारी की





प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावानी जारी की
जयपुर। । राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। हालांकि जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। वहीं मानसून अब लौटना शुरू कर देगा। लौटने की शुरुआत पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र से होगी।
उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण तंत्र कमजोर हो गया है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 23 और 24 सितंबर से मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। 26 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां बढऩे की संभावना है।
बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, डुंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। विभाग इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान को ग्रीन जोन में रखा गया है। यहां के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री जोधपुर में दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्र्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।


