Gold Silver

इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली,

जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में ठंडक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर,पाली,अजमेर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

 

इस दौरान करीब 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है साथ ही 1-2 स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में उदयपुर, कोटा संभाग के साथ ही पाली जिले के कुछ हिस्सों में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को भिगोना शुरू किया है, लेकिन प्री मानसून की बारिश के साथ ही अब भीषण उमस ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए हैं.

 

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सप्ताह भर चलने वाली प्री-मानसून मौसम गतिविधि देखी जा सकती है. इसी के साथ तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. साथ ही कुछ दिनों तक हवाएं बनी रहेगी.

 

इधर जयपुर में सुहाने हुए मौसम के बीच डिस्कॉम ने कई इलाकों की बिजली कट कर दी है. जयपुर सिटी सर्किल में कई इलाकों में सुबह बिजली कट कर दी गयी, जिनमें मानसरोवर, भांकरोटा, आदर्शनगर और बगरू शामिल हैं.

Join Whatsapp 26