प्रदेश के इन 13 जिलो मे होगी बरसात, तापमान मे आयेगी गिरावट

प्रदेश के इन 13 जिलो मे होगी बरसात, तापमान मे आयेगी गिरावट

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कई जिले बारिश से तरबतर हुए। अभी तक प्री मानसून बारिश से वंचित रहे भरतपुर में भी राहत की बूंदें बरसीं। वहीं अलवर शहर में मात्र 40 मिनट में 58 मिमी बरसात हुई। वहीं, जयपुर, कोटा, करौली, धौलपुर, बूंदी, बारां में भी आसमान से राहत की बूंदें बरसीं। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिन के तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई।अगले चार दिन बारिश होने के आसार
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चार दिन प्रदेशभर में तेज हवा चलने व बारिश की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर व जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है।

तापमान में छह डिग्री की गिरावट
जयपुर में भी गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम पलटा। आसमान में बादल छाए और ठंडी हवा चलने लगी। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो वहीं कुछ में 15-20 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला। बारिश के बाद तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बारिश से पहले तापमान 38 डिग्री था, जो कि बाद में 32 डिग्री पहुंच गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |