Gold Silver

राजस्थान में अगले 24 घंटे में होगी बारिश , यहाँ बरसा पानी, बीकानेर में तापमान बढ़ा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में अगले 24 घंटे में अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश होने के आसार है। पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में बरसात हुई। सबसे ज्यादा 40MM बारिश सिरोही के पिंडवाड़ा में रिकॉर्ड की गई। इधर, मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज राजस्थान के 7 जिलों से मानसून विदा हो गया।

मौसम केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक राजस्थान के अलावा आज श्रीनगर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के भी कई हिस्सों से मानसून की विड्रॉल लाइन गुजर रही है। राजस्थान में संभावना जताई जा रही मानसून की पूरी तरह से विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाएगी।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर के हिस्सों से मानसून विदा हो गया है। इससे पहले मानसून 20 जून को बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर से विदा हो चुका है।

बात की जाए बीकानेर की तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । तापमान बढ़ोतरी से लोग काफ़ी परेशान है ।

Join Whatsapp 26