
रविवार को शहर के इन प्रमुख बाजारों में रहेगी बिजली गुल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के चलते रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक अम्बेडकर कॉलोनी,एक्सरे गली,मारवाड़ अस्पताल के गली,डी आर ऑफिस,माडर्न मार्केट,रेलवे क्वार्टर,ट्रेफिक थाना,डयूप्लेक्स कॉलोनी,पटेल नगर,पंचशती सर्किल,आदर्श कॉलोनी,भैरूजी गली,केईएम रोड,बोथरा कॉम्पलेक्स,रतन बिहारी पार्क,कोटगेट,जूनागढ़ किले के पास,चौतीना कुंआ,हैड पोस्ट ऑफिस,रथखाना कॉलोनी,मंजू कॉलोनी ,कलेक्ट्रेट ,कचहरी,धोबीधोरा,पब्लिक पार्क एरिया,तुलसी सर्किल,राजविलास कॉलोनी,कोठी नं 8,सर्किट हाउस के पास आदि इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।


