
कल इन इलाकों में बिजली कटौती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत रखरखाव/पेड़ों की छंटाई कार्य के लिए कल निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े दस बजे तक उदासर गांव,पेमासर गांव,ग्रामीण क्षेत्र,विराट नगर,आर्मी गेट के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह सात बजे से दस बजे तक राजीव नगर,करमीसर स्कूल के पास,मंगतु की दुकान,कोरल गिरधर नगर,करमीसर शमसान भूमि के आसपास,खेताराम की दुकान के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


