शुक्रवार को शहर के इन – इन इलाकों में तीन घंटे बिजली रहेगी कटौती

शुक्रवार को शहर के इन – इन इलाकों में तीन घंटे बिजली रहेगी कटौती

शुक्रवार को शहर के इन – इन इलाकों में तीन घंटे बिजली रहेगी कटौती
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 05 सितंबर को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वक्र्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेक्नििक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगंम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र। परमानन्द प्रसाद डीटीआर के पास, पांवासर कुआ के पास आदि का क्षेत्र । प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किशन महल, पुरानी गिनाणी आदि का क्षेत्र।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |