
कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे रहेगी बिजली कटौती





कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे रहेगी बिजली कटौती
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 12 नवम्बर को प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक असानियों का चौक, तेलीवाड़ा के आस-पास, मावा पट्टी रोड, रघुनाथजी के मन्दिर के आस-पास का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं प्रात: 10:30 बजे से 11:30 बजे तक रोड नंबर 5, 6, 7 इण्ड. एरिया रानी बाजार, नखतबन्ना, नूरानी मस्जिद, लॉयल पब्लिक स्कूल, नूरानी मस्जिद के बाहर, एमके नगर, मुस्कान होटल और एजी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक भीनासर, सेठिया मौहल्ला, सामुदायिक भवन के पास, किस्मतीदेसर, अमरपुरा बास, शिव बस्ती, माणक गेस्ट हाउस के पीछे का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।




