कल इन क्षेत्रों होगी बिजली गुल, जानें कटौती का समय व क्षेत्र

कल इन क्षेत्रों होगी बिजली गुल, जानें कटौती का समय व क्षेत्र

खुलासा न्यूज बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव को पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 31 जुलाई को प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ का क्षेत्र शामिल है।

प्रात: 07:00 बजे से 08:00 बजे तक एसडीपी स्कूल के पास, मौसम विभाग के पास, श्री राम नगर, ड्यूनेक मोटर जैसलमेर रोड, एमडीवी के ए, बी, सी, डी, ई, एफ सेक्टर, एमडीवी कॉलोनी के 2 और 3 सेक्टर का क्षेत्र ।

प्रात: 08:30 बजे से 10:00 बजे तक मधुर पब्लिक स्कूल नत्थुसर बास के पीछे का क्षेत्र।

दोपहर 02:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विमल भवन के पास, सिलावटों का मस्जिद के पास, मोर पंख भवन के सामने सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।

प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक आशीर्वाद भवन के पास, पोस्ट ऑफिस के पास बंगला नगर का क्षेत्र।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |