
बीकानेर में कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 21 जनवरी को बीकानेर शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। जिसमें सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक जवाहर हॉस्टल, पंचशती सर्किल, मूमल रेस्टोरेंट के पास, डोमिनोज, सादुलगंज के कुछ हिस्से, ढोलामारू रेस्टोरेंट के पीछे तथा सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक कचहरी गेट के पीछे, माजीसा बाड़ी, न्यू कोर्ट, एसबीआई पीपी ब्रांच के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।


