Gold Silver

कल इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दीपावली पूर्व विद्युत रखरखाव के चलते कल 11केवी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह सात बजे से दस बजे तक गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपुरी सेक्टर 6-7, वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस, द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पीएचईडी नम्बर एक व तीन, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, सुरजपुरा, वैशालीपुरम, 80 फीट रोड़, ठाकुज जीर मंदिर के पास, डी वन का एरिया, लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालों का मौहल्ला, आदर्श नगर, पानी की टंकी, कल्ला कॉलोनी, रामसारगर कुंआ, करमीसर क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp 26