कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। दीपावली से पहले बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे रख-रखाव के कारण कल कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। सहायक अभियंता एचटीएम ने बताया कि कल सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, रामपुरा गली नम्बर 1 और 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लान्ट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, जम्भेश्वर मन्दिर आदि एरिया में बिजली बन्द रहेगी।