
कल इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल 19 सितम्बर को बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह सात बजे से दस बजे तक बिजली गुल रहेगी। कल सुबह रानी बाजार रोड़ नम्बर एक 1 से 12, ग्रीन पार्क, छाबड़ा कॉलोनी, लक्ष्मी विहार, पित्ती होंड़ा, संागलुपरा बस स्टैंड, संदीपा स्वीट्स, बीएसएफ के अंदर के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
