
कल इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली लाइन का रखरखाव के चलते कल 27 दिसम्बर को दोपहर ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल रांका चोपड़ा मोहल्ला, दीपजी चक्की, सारदा चौक,चांदमल जी बाग,चोपड़ा बाड़ी,नूरानी मस्जिद के पीछे और आगे, शमसान भूमि, लॉयन पब्लिक स्कूल, एमके नगर, मुस्कान होटल, मोहन टावर क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।


