
गुरुवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली की कटौती




बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के चलते कल गुरूवार 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रिको इण्डस्ट्रियल एरिया खारा में और सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पारीक चौक,सोनगिरी कुंआ क्षेत्र में बिजली आपूति बाधित रहेगी।




