
सोमवार को सुबह शहर के इन क्षेत्रों में तीन घंटे तक बिजली रहेगी बंद





सोमवार को सुबह शहर के इन क्षेत्रों में तीन घंटे तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव व पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 11 अगस्त को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स, मालियों का मौहल्ला नाथूसर बास, नाथूसर मुख्य बाजार, मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे, टावर वाली गली नाथूसर बास, सरकारी गल्र्स स्कूल के पास नाथूसर बास का क्षेत्र। सायं 04:00 बजे से 06:30 बजे तक कृष्णा विहार (जैसलमेर रोड) का क्षेत्र।

