
शुक्रवार को शहर के इन इलाको में 5 घंटों तक बिजली बंद रहेगी




शुक्रवार को शहर के इन इलाको में 5 घंटों तक बिजली बंद रहेगी
बीकानेर। जीएसएस फीडर रख रखाव व वृक्षों की छंटाई के लिए अति आवश्यक है इसलिए शहर के छिम्पों के मौहल्ला, पशु चिकित्सालय, मुख्य सडक़, पशु चिकित्सालय का क्षेत्र में सुबह प्रात: 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अंत्योदय नगर सेक्टर बीसी एमडीवी कॉलोनी, सेक्टर तीसरा गेमनापीर रोड व विश्नोई श्मशन के पास बिजली बंद रहेगी।




