Gold Silver

कल शहर के बड़े हिस्से में बिजली कटौती रहेगी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 28 फरवरी को प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें स्वर्ण जयंती, हल्दीराम प्याउ, सोनी कोठी के पास, मयूर विहार, गुरू नानक नगर, डिस्पेन्सरी रोड का क्षेत्र शामिल है। वहीं प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। इसी प्रकार दोपहर 02:00 बजे से 03:30 बजे तक नूरानी मस्जिद के आगे और पीछे, श्मसान भूमि, लॉयल पब्लिक स्कूल, एम के नगर, मुस्कान होटल, मोहन टावर का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp 26