Gold Silver

बीकानेर/ गांवों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगी बिजली कटौती

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लूणकरणसर ।  संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।  132 KV जीएसएस लूणकरणसर व शेखसर में मेन बस के रखरखाव के कारण इनके अधीन समस्त गाँवों की विधुत आपूर्ति सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बन्द रहेगी।

सहायक अभियंता रामकुमार  बिश्नोई ने बताया कि 132 KV जीएसएस लूणकरणसर व शेखसर के मैन बस के रखरखाव के कारण इनके अधीन उपचौकी हरियासर कालू सुरनाना, धीरेरा,बामनवाली,किशनासर,करनीसर,ढाणी पाण्डुसर,शेखसर,खोडाला,कपुरिसर व सुईं के अधीन समस्त गांवों की विधुत आपूर्ति दिनांक 23 मार्च 2022 को सबुह 7 बजे से 11 बजे तक बन्द रहेगी।

Join Whatsapp 26