बीकानेर के इन बाजारों में इतने दिनों के लिए रहेगा नो- व्हीकल जोन, बड़ा बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर के इन बाजारों में इतने दिनों के लिए रहेगा नो- व्हीकल जोन, बड़ा बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। दिपावली पर्व पर कोटगेट सहित मुख्य बाजारों में रहने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है जो धनतेरस से शुरु होगी। हर बार की तरह जिला पुलिसव प्रशासन यातायात पुलिस मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारु करने के लिए तीन दिन के लिए सबसे व्यस्तम रहने वाले कोटगेट क्षेत्र में दो तीन बाजार आते है जहां पर पूरा शहर खरीदारी करने आते है लेकिन व्हीकलों के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने तीन दिन के लिए कोटगेट से लेकर सार्दुल सर्किल तक तीन दिन के लिए नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। अणचाबाई अस्पताल के आगे से बंद हो जायेगा। इधर लालजी होटल के पास व बोथरा कॉम्लेक्स के आगे रास्ता बंद कर दिया जायेगा। जिससे की कोटगेट केईएम रोड, तोलियासर भैरुजी की गली, फड़बाजार इलाके में खरीददारी करने आने वालों को कोई परेशान ना हो और पैदल चलकर सामान खरीद सकते है।
बड़ा बाजार, घुमचक्कर आदि क्षेत्र भी शहरवासियों के लिए बड़ा बाजार है जहां हर प्रकार की चीज मिलती है और त्यौहारों सीजन में बड़ा बाजार व घुमचक्कर व चुडी बाजार, भूजिया बााजार आदि इलाकों में दिनभर जाम रहता है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी यातायात व्यवस्था के लिए खुलासा ने कोतवाली सीआई मोनिका बिश्नोई से बात की तो उन्होंने बताया कि सीओ साहब व यातायात पुलिस के साथ मिलकर इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सूचारु की जायेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |