बिजली बिलों में नहीं मिलेगी राहत , मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए संकेत

बिजली बिलों में नहीं मिलेगी राहत , मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए संकेत

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राज्य सरकार अभी बिजली बिलों में किसी भी तरह की राहत देती नजर नहीं आ रही। रविवार को श्रीगंगानगर आए ऊर्जा एवं जल संसाधन राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कुछ इसी तरह के संकेत दिए। भाटी ने इसके लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय लिए लोन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, पूर्व सरकार के समय लिए गए लोन पर सरकार को इतना बड़ा ब्याज चुकाना पड़ रहा है कि प्रति यूनिट करीब डेढ़ रुपए का भार हर उपभोक्ता पर आ रहा है। उनका कहना था कि बिजली महंगी होने का यह एक बड़ा कारण है। बिजली कंपनियों का घाटा बढ़ता जा रहा है। इस बारे में सरकार के एक्टिव प्लान पर उनका कहना था कि गवर्नमेंट मैक्सिमम प्रयास कर रही है। बीपीएल और किसानों को तो लाभ दिया ही जा रहा है।

उन्होंने कहा, अब आने वाले समय में कोयले की कमी नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ में हमें एक और कोल माइन में अनुमति मिल गई है। ऐसे में इस बार कोयले की कमी नहीं आएगी। खुद मुख्यमंत्री इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोलर के क्षेत्र में राजस्थान आगे है। सोलर के क्षेत्र में यहां के हालात अनुकूल हैं और लोग इसमें रुचि भी दिखा रहे हैं।

किसानों के केंद्र की कुसुम योजना के तहत दो मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के सवाल पर उनका कहना था कि किसान को इसके लिए लोन नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए कोई सब्सिडी नहीं दी है। इस बारे में केंद्र सरकार से बात की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |