
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पूनरासर मंदिर में नहीं होगा कोई कार्यक्रम





खुलासा न्यूज बीकानेर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को इस बार पूनरासर मंदिर परिसर में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना में 31 दिसम्बर की सायं निर्धारित समय पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। मंदिर श्री पूनरासर पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि श्रद्धालु एक जनवरी को मंदिर में दर्शन के लिए आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान 31 दिसम्बर की रात को श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली धार्मिक गतिविधियां नहीं होंगी। एक जनवरी को दिन में आमजन के लिए दर्शन खुले रहेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |