
दिवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक बिजली कटौती नहीं होगी






दीपावली के त्योहारी सीजन में प्रदेशभर में बिजली कटौती नहीं होगी। CM अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की सख्त हिदायत के बाद जयपुर,जोधपुर और अजमेर तीनों डिस्कॉम कंपनियों को डिस्कॉम चेयरमैन और प्रिंसिपल सेक्रेट्री भास्कर ए सावंत ने इसके निर्देश दिए हैं। दीपावली का त्योहार सिर पर आ गया है। अब तक मेंटीनेंस वर्क जारी रखने और रोजाना 4-4 घंटे की बिजली कटौती पर भी डिस्कॉम्स मैनेजमेंट को कड़ी फटकार लगाई गई है। दिवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक मेंटीनेंस वर्क रूटीन वर्क और बिजली कटौती पूरी तरह बंद रहेंगे।


