Gold Silver

बुधवार को यहां चार घंटे नहीं रहेगी बिजली

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार चाय पटटी, तेलीवाड़ा चौक,दाऊजी रोड,चूनगरों का मोहल्ला, बांठिया चौक, आसनिया का चौक, कुचीलपूरा, फडबाजार, मेनरोड रोशनी घर चौराहा,हैड पोस्ट ऑफिस,कमला कॉलोनी,रामपुरिया आईस फे क्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद,सांसी मौहल्ला,विनोवा बस्ती,हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई,रामदेव मंदिर,प्रकाशनाथ मेडी,म्यूजियम सर्किल, केवी-1,जयपुर रोड, कोठी नं. 30, सादुलगंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 ऑफिस, मेट्रो शोरूम, विद्युत कॉलोनी,वाटर वर्क्स,चीफ ऑफिस,जेएनवी. कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4,अम्बेडकर कॉलोनी,गांधी कॉलोनी,चाण्क्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाडे के पास,जयपुर रोड, बीएसएफ, चर्च,सांगलपुरा,जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 3,4,5, इनकम टैक्स क्वाटर्स सेक्टर 8, एयर फोर्स, रामपुरा बाईपास, नायकों का मौहल्ला, गोगागेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगेची,बीदासर बारी के अंदर व बाहर,जैलवेल,केदार नाथ धुना,सुगनी देवी हॉस्पिटल,बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला,गुजरों का मौहल्ले के आसपास क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp 26