Gold Silver

मनाली की बर्फीली वादियों में होगा लाइव स्नो, 7 व 13 जनवरी को रवाना होंगे टूर।

भारत के सर्वप्रिय पर्यटन स्थ्ल मनाली में दिनों बर्फ की सफेद चदर बीछी है। बर्फ के पहाड़ व लाइव स्नो फॉल देखने 31 दिसंबर को मनाली में पर्यटक उमड़ पड़े। न्यू ईयर पर मनाली पैक रहा और लोगों ने धूमधाम से पहाड़ों के बीच नए साल का स्वागत किया। गुरूवार 2 जनवरी को मनाली की सभी सड़कें खुल गई है व यातायात सुचारू हो गया है। मौसम विभाग ने यहां आगामी दिनों में स्नो होने की संभावनाएं जताई है। इन बर्फीली वादियों में लाइव स्नो का आनद लेने बीकानेर से भी पर्यटन प्रेमी लगातार मनाली पहुंच रहें है। ऐसे में माउंटेन हॉली-डे द्वारा मनाली के लिए एक टूरिस्ट ग्रुप टूर 7 जनवरी की शाम 4 बजे बीकानेर से रवाना हो रहा है। इस ग्रुप में केवल 7 स्थान शेष है, जिसमें कोई भी पर्यटन प्रेमी शामिल होकर निहायत ही रियायती दरों पर मनाली घुमने का आनंद ले सकतें है।

7 जनवरी को रवाना होगा ग्रुप टूर
माउंटेन हॉलिडे के संचालक व स्थानीय युवक गोविन्द सारस्वत ने बताया कि 7 जनवरी को सिंगल व ग्रुप टूर रवाना होगा। इस टूर में शामिल होने के लिए पर्यटन प्रेमी 5 जनवरी तक नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करके अपनी सीट की अग्रीम बुकिंग करवा सकते है। सारस्वत ने बताया कि 13 जनवरी को कपल व फैमिली टूर बीकानेर से रवाना होगा। ये कपल स्पेशल टूर होगा जिसमें सिर्फ 6 कपल ही शामिल होंगे। जो लोग अपने साथी के साथ मनाली की बर्फ़ीली वादियों में घुमने का प्लान बना रहे है वे इस टूर में शामिल हो सकते है। दोनों ही तिथियों पर शामिल होने की ईच्छा रखने वाले पर्यटन प्रेमी 7742651551 पर सम्पर्क कर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते है।

मनाली में बीकानेर का एकमात्र होटल।
पहाड़ो की रानी मनाली में घुमने जाने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी मुश्किल होती है, उनके रुकने के लिए सुरक्षित होटल, शुद्ध शाहाकारी भोजन व मनाली घूमने के लिए सही गाइडेंस की, तो अब आप इन समस्याओं से निजात पा सकते है। क्षेत्र व बीकानेर जिले का एकमात्र होटल माउंटेन विला राजस्थानी अंदाज में आपकी मेहमान नवाजी के लिए पूरी तरह तैयार है। ये टूर पैकेज आपको सबसे सस्ता व किफायती दरों में मनाली यात्रा करवाएगा और इसी के साथ मनाली में आपको मिलेगा घर जैसा माहौल, शुद्ध शाकाहारी भोजन, सही गाइडेंस के साथ घुमने के विकल्प। मनाली के मौसम सहित किसी भी तरह की पूरी जानकारी लेने के लिए आप बात गोविन्द सारस्वत से 7742651551 पर सम्पर्क कर बात कर सकते है।

Join Whatsapp 26