कल से चार दिनों तक बैंको में रहेंगी छुट्टियां, इस माह अब सिर्फ आठ दिन खुलेंगे - Khulasa Online कल से चार दिनों तक बैंको में रहेंगी छुट्टियां, इस माह अब सिर्फ आठ दिन खुलेंगे - Khulasa Online

कल से चार दिनों तक बैंको में रहेंगी छुट्टियां, इस माह अब सिर्फ आठ दिन खुलेंगे

नईदिल्ली. बीते दिनों 15 अगस्त से पहले बैंकों में एक साथ कई छुट्टियां पड़ी थीं। वहीं 15 अगस्त पर भी बैंकों में कामकाज न होने की वजह से कई लोगों के बैंक से जुड़े काम अटक गए थे। अगर आपका भी कोई काम बैंक में अटका हुआ है तो आज ही इसे निपटा लें। कल से फिर बैंको की 4 दिन की छुट्‌टियां शुरू हो रही हैं। इसके अलावा इस महीने के बचे 14 दिनों में बैंकों में 8 दिन काम नहीं होगा। हालांकिए ये छुट्टियां अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग हैं। ऐसे में यहां देख लें कि आपके क्षेत्र में किस दिन बैंक बंद रहेंगेए। ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

गुवाहाटी में 27 से 29 अगस्त तक बैंक बंद
गुवाहाटी में 27 से 29 अगस्त तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 27 को चौथा शनिवार, 28 रविवार और 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26