
गुरुवार को इन क्षेत्रों में रहेगी चार घंटे बिजली कटौती






बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के कारण गुरुवार को प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक शिवबाड़ी चौराह, शिवमंदिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, एग्रीक्लचर, आजार नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार व 114/166 एमपी नगर में बिजली बंद रहेगी।


