
बीजेपी में मंडल से लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में होगा बदलाव, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुरू की भाग-दौड़







खुलासा न्यूज, नेटवर्क। मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के बाद बीजेपी में अब कार्यकारिणियों में बदलाव होगा। जिसमें मंडल से प्रदेश कार्यकारिणी शामिल है। इस बदलाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दौड़-भाग शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जल्द अपनी टीम का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि अप्रैल माह में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो जाएगी। करीब सात महीने पहले मदन राठौड़ पहली बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन वे पुरानी टीम के साथ ही काम कर रहे थे। अब उनका नए सिरे से पार्टी अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ है। अब वे अपनी टीम तैयार करेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष की नई टीम में अधिकतर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में से 50 प्रतिशत से ज्यादा नेता बाहर होंगे। मदन राठौड़ का कार्यकाल करीब तीन साल का है। ऐसे में उनकी नई टीम भविष्य के हिसाब से तैयार होगी। जिससे आने वाले समय में पार्टी प्रदेश में अधिक मजबूत हो सके।


