राजस्थान के आज होगी झमाझम , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जारी - Khulasa Online

राजस्थान के आज होगी झमाझम , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जारी

जयपुर। प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि रविवार को कई हिस्सों में कहीं- कहीं झमाझम बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मानें, तो फिलहाल प्रदेश में बारिश के लिए अच्छी स्थितियां बनीं हुई है, लिहाजा प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
दो दिनों के लिए येलो अलर्ट , 24 घंटे में मानसून सक्रिय
आपको बता दें कि विभाग की ओर से येलो और ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में मॉनसून अक्ष रेखा के ऊत्तरी भाग की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। लिहाजा 9 अगस्त यानी रविवार को पूर्वी राजस्थान और 10 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभवना बन गई है, जिससे अच्छी बारिश के आसार है।
इन जिलों में होगी बारिश
मिली जानकारी के अनुसार अजमेर , अलवर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक और पाली जिला में अच्छी बारिश पांच दिनों के भीतर देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। वहीं आपको बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा सीकर में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और भीलवाड़ा में भी अच्छी बारिश हुई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26