Gold Silver

आखातीज पर कल शहर में होगी जमकर पतंगबाजी, जानें कैसे रहेगा मौसम?

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एक तरफ लोग छत पर चढ़कर पतंगबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। आखाबीज पर बीकानेर में दोपहर तक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं रात का तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को आखातीज पर जमकर पतंगबाजी होनी है और इस दिन भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है। यानि गर्मी का 3 डिग्री टॉर्चर रहेगा। पिछले दो दिन से बीकानेर में तापमान बढ़ता जा रहा हैै। सोमवार को तापमान भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा और मंगलवार को तो 45 के आसपास पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को पारा ज्यादा रहेगा। ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचने के लिए छत पर विशेष प्रबंध किए। पतंगबाजी के शौकीनों ने छत पर ही टैंट लगा लिए हैं ताकि कोई उन्हें पतंगबाजी से नहीं रोक सके। इसके बाद भी दोपहर में आसमान साफ रहा, शहरी परकोटे को छोड़ दें तो बाहर आसमान साफ था। दोपहर चार बजे बाद पतंगबाज फिर से छत पर चढ़कर लोगों खूब पतंगबाजी की।

Join Whatsapp 26