वेटरनरी यूनिवर्सिटी में होगा कुंभ पर विचार मंथन, हुआ पोस्टर विमोचन

वेटरनरी यूनिवर्सिटी में होगा कुंभ पर विचार मंथन, हुआ पोस्टर विमोचन

वेटरनरी यूनिवर्सिटी में होगा कुंभ पर विचार मंथन, हुआ पोस्टर विमोचन

खुलासा न्यूज़। नवरात्रि स्थापना के दिन वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले पर विचार मंथन कार्यक्रम कुंभ कॉन्क्लेव 2025 के पोस्टर का विमोचन आज तड़के एमजीएसयू के कुलपति सचिवालय में हुआ। पोस्टर कुंभ की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करता है जिसका विमोचन दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित, वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी के प्रो. आर के धूड़िया, एमजीएसयू की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा, कुलसचिव हरि सिंह मीना व वित्त नियंत्रक अरविंद विश्नोई द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन इंडिया थिंक काउंसिल द्वारा एक गोलमेज सम्मेलन के रूप में होगा जिसमें देश राज्य के विद्वान अपनी बात मंच से रखेंगे। इस अवसर पर डॉ. मीनू पूनिया और डॉ. कविता चौधरी उपस्थित रहीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |