Gold Silver

हालो रे हालो…गुरुवार को, गरबा-डांस में मचेगा धमाल, डांडियों की गूंजेगी खनक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल और स्पॉटलाइट की टीम के द्वारा पारंपरिक गरबा ‘हालो रे हालोÓ का आयोजन 19 अक्टूबर 2023 को होगा। कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में नि:शुल्क पास द्वारा एंट्री दी जाएगी। कपल्स को एवं फैमिली को प्रवेश दिया जाएगा सिंगल व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट कपल्स, बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेसेज सहित अनेक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिले तथा कला प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कोऑर्डिनेटर सुहानी शर्मा ने बताया कि आयोजन से पूर्व सात दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर तीन बैच में प्रतिभागियों को डांस-गरबे का प्रशिक्षण भी दिया गया। वर्कशॉप में 500 से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में बीकानेर के 30 से ज्यादा सेवा संगठन अपना सहयोग दे रहे हैं। जिसमे नारी शक्ति संस्थान, सबला कुटुंब, मानवाधिकार, पारंपरिक समाज, पंजाबी समाज, पंजाबी मातृशक्ति, हेल्प फॉर नीडी चिल्ड्रन, पीएसटी मार्शल आर्ट अकादमी, रोबिन हुड आर्मी बीकानेर, एरर्स डांस क्रू, अग्रवाल चेतना समिति, वीआर फाऊंडेशन, महिला स्वविकास संगठन, शब्द श्री साहित्य, हिमालय परिवार, आर्ट ऑफ़ लिविंग, महिला सुरक्षा मंच, रिधिसार फाउंडेशन, मीरा शाखा, महिला हुनर प्रशिक्षण संस्थान, ज्ञान मित्र एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, दी बीकानेर ग्रुप, नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट, महिला हुनर प्रशिक्षण संस्थान, विप्रो फाउंडेशन प्रदेश महिला, जन शिक्षण संस्थान, खत्री महिला मंडल, बीकानेर पीरा केंद्र, बीकानेर सेपा योजना, विप्र फाउंडेशन देहात महिला, श्री माहेश्वरी सेवा समिति, डांस एंड फिटनेस एकेडमी बीकानेर, आदि संगठन श्री बीकानेर महिला मंडल के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में जुटे हैं। कार्यक्रम के स्पॉन्सर में श्री बीकानेर महिला मंडल ग्रुप ऑफ स्कूल्स, राज महल हॉटेल, भीखाराम चांदमल, महाराजा एजुकेशनल सोसायटी जयपुर, ब्राइट कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजस्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज, विजय शॉपिंग मॉल कोटगेट, गजेंद्र-विजय एग्रो फूड प्रा. लि., द स्नैपशॉट पिक्चराइजेशन, करण हीरो, ग्रीन सिटी, पापा प्लीज, एस के साउंड, शी क्रिएट्स, जयश्री कृष्णा घी, शिवम डेवलपर्स, राज प्रिंट्स, पीकेसीएमएनसी, रजवाड़ी साफा, बीकानेर सिक्योरिटीज हैं।

Join Whatsapp 26