Gold Silver

आगामी दिनों में 11 मुहूर्त विवाह होगी 2 हजार से अधिक शादियां

आगामी दिनों में 11 मुहूर्त विवाह होगी 2 हजार से अधिक शादियां
बीकानेर। 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी से शुरू हुआ शादियों का दौर अपने चरम पर है। 22 नवंबर के जबरदस्त सावे के बाद अब इस वर्ष में कुल 11 सावे और रहेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से मलमास लगने के साथ ही एक माह के लिए शादियों पर फिर से विराम लग जाएगा। नवंबर के तीन और दिसंबर के आठ सावों में लगभग 100 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। चार माह बाद शुरू हुआ सावों का यह दौर विभिन्न व्यवसायों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिसमें ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, कैटरि ंग, हलवाई, टेंट, डेकोरेशन से लेकर होटल व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। अनुसार बीकानेर शहर की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं में विवाह का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। देव उठनी एकादशी के बाद का शुभ समय विवाह के मुहूर्त में शादियां अधिक संख्या में होती है। यहां शादियों को केवल एक पारिवारिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का एक केंद्र माना जाता है। अनुसार बीकानेर जिले में जहां दो हजार से अधिक शादियां होंगी वहीं पूरे राजस्थान में इन 11 दिनों में 40 हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है।अनुसार अगले वर्ष-2025 में पहला सावा 16 जनवरी को होगा।सोने चांदी के भावों में तेजी के बाद भी सर्राफा व्यवसाय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण शादियों में ज्वेलरी खरीदना है। सोने की बढ़ती कीमतों के कारण कुछ लोग अगले साल में होने वाले विवाह के लिए भी अभी से ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैं। सावों के मद्देनजर ज्वेलरी की नई डिजाइन भी उपलब्ध है। एंटिक ज्वेलरी की डिमांड अधिक की जा रही है। एंटिक मंगल सूत्र, चोकर सेट,रानी हार, बाजूबंद, रखड़ी सेट आदि की नई डिजाइन अधिक पसंद की जा रही है। लोगों को उनकी पसंद की ज्वेलरी भी आसानी से मिल रही है। कई व्यवसायियों ने सावों को देखते हुए अपने मेकिंग चार्ज भी छूट दी जा रही है।

Join Whatsapp 26