
डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस रेलसेवा मेें 02 थर्ड एसी के स्थान पर होगे 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे





बीकानेर। रेलवे द्वारा डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस रेलसेवा में तकनीकि कारणों से 02 थर्ड एसी के स्थान पर होगे 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15909/15910, डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस रेलसेवा में तकनीकि कारणों से डिब्रुगढ से दिनांक 02.09.23 को एवं लालगढ से दिनांक 05.09.23 को 02 थर्ड एसी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे होगे।
