
बरसिंहसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला सहित इन क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए पॉजीटिव






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। अभी रिपोर्ट हुए 56 पॉजीटिव एमएम स्कूल के पास, सीताराम गेट के सामने,दमाणी चौक,साले की होली,दाउसर,बीकाजी फैक्ट्री के सामने,पीटीएस बीछवाल,समता नगर,व्यास कॉलोनी,खाजूवाला,बीएसएफ कैम्पस,बीसलपुर,बापू कॉलोनी,गोलछा मौहल्ला,गंगाशहर,गोपालपुरा, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़,राजरंगो की गली,बरसिंहसर,बारह गवाड़,नथुसर गेट,मुरलीधर,फूलनाथ तालाब के पास आदि क्षेत्रों से मिले हैं।


