Gold Silver

ईओ पद को लेकर घमासान मचा, पालिका मे जमकर हंगामा

बीकानेर। ईओ पद पर नूरा कुश्ती जारी है एवं हाल की ताजा अपडेट यह है कि गत 28 अक्टूबर को पालिका भवन के ताले तोड़ कर प्रवेश करने वाले ईओ ललीतसिंह देथा के खिलाफ स्थानांतरित ईओ भवानीशंकर व्यास पालिका में आ डटे है। पालिका भवन में इतनी भीड़ तो कभी साधारण सभा के दिन भी नहीं होती जितनी आज हो चुकी है एवं माहौल गर्माया हुआ है। ईओ भवानीशंकर व्यास अपनी कुर्सी पर जमे हुए है एवं ताले तोड़ कर अवैध रूप से पालिका में प्रवेश करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे है। वहीं पालिकाध्यक्ष कक्ष सहित पालिका में अंदर व बाहर बड़ी संख्या में पार्षद व ठेकेदार, भूमाफिया आदि जमे हुए है एवं इस नूरा कुश्ती के दर्शक बने हुए है। अभी अभी यहां ईओ ललितसिंह देथा भी पहुंच गए है एवं उसके बाद से ही माहौल हंगामेदार हो गया है। मौके पर पुलिस भी डटी हुई है एवं मामला हाथापाई तक पहुंच गया है। यह है प्रकरण, यह तर्क ।
ईओ भवानीशंकर व्यास को राज्य सरकार द्वारा गत 21 अक्टूबर को एपीओ आदेश किए गए थे एवं उसी आदेश में ललितसिंह देथा को श्रीडूंगरगढ़ ईओ लगाया गया था। इस आदेश पर ललितसिंह देथा ने त्वरित रूप से श्रीडूंगरगढ़ में जॉइन तो कर लिया था लेकिन व्यास ने इस आदेश पर न्यायालय से स्टे हासिल कर लिया तो पुनः व्यास की जॉइनिंग हो गई व देथा को श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया था। बाद में सरकार द्वारा एक ओर आदेश निकाल कर 27 अक्टूबर को भवानी शंकर व्यास को उनके मूल पद पर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के पद पर बयाना, भरतपुर स्थानांतरित कर दिया सके बाद 28 अक्टूबर को ईओ ललितसिंह देथा पुनः श्रीडूंग हुंचें एवं नगरपालिका भवन में ईओ कक्ष के ताले तोड़ कर अवनी आइन कर ली। लेकिन अब यहीं पर पेंच फंसा हुआ है ईओ व्यास सहित उनके सर्मथक पुराने आदेश पर स्टे होने एवं नए आदेश में ललितसिंह देथा को श्रीडूंगरगढ़ लगाने का पुनः कोई उल्लेख नहीं होने की बात पर अड़ गए है। अब इनका कहना है कि व्यास का स्थानांतरण

Join Whatsapp 26