दो साल से हो रही थी शरीर में झनझनाहट, डॉ. तनेजा ने ऑपरेशन से तकलीफ को किया दूर

दो साल से हो रही थी शरीर में झनझनाहट, डॉ. तनेजा ने ऑपरेशन से तकलीफ को किया दूर

बीकानेर।  छतरगढ़ निवासी 28 वर्षीय सरोज( नाम बदलकर) पिछले 2 साल से गर्दन दर्द व हाथों में झनझनाहट की तकलीफ से परेशान थी। मरीज को दवाई से आराम नहीं था। मरीज को श्री राम हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रवेश तनेजा ने नर्व ब्लॉक- सर्वाइकल (Cervical) की सलाह दी। मरीज को नर्व ब्लॉक प्रोसीजर से पूरा आराम मिला। मरीज 2 महीने से फॉलो अप में है व पूर्णतया स्वस्थ व झनझनाहट दर्द से मुक्त है। डॉक्टर प्रवेश तनेजा के अनुसार नर्व ब्लॉक प्रोसीजर से बिना ऑपरेशन नसों के इंजेक्शन द्वारा पूरा इलाज संभव है। इससे कमर दर्द, सर्वाइकल, सायटिका, घुटनों के दर्द ट्राइजेमिनल, गर्दन दर्द आदि में आराम संभव है। डॉक्टर प्रवेश तनेजा दर्द रोग विशेषज्ञ श्री राम हॉस्पिटल में सेवाएं नियमित देते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |