अयोध्या में इतनी भीड़ कि खुद सीएम ने संभाला मोर्चा, माइक पर कहा-हड़बड़ाएं नहीं, दर्शन का टाइम बढ़ाया गया

अयोध्या में इतनी भीड़ कि खुद सीएम ने संभाला मोर्चा, माइक पर कहा-हड़बड़ाएं नहीं, दर्शन का टाइम बढ़ाया गया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खुल गए। मंगलवार को दिनभर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं, शाम करीब 4 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से अयोध्या पहुंच गए हैं। उनका हेलिकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे और भीड़ का जायजा लिया। उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से राम भक्तों से अपील की है कि दर्शन करने के लिए हड़बड़ाएं नहीं। भीड़ नॉर्मल होने के बाद अयोध्या आएं। वहीं, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार व्यवस्था संभालने के लिए गर्भगृह में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ को देखते हुए रामलला के दर्शन का समय भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए शासन के वरिष्ठ उच्च अधिकारी भी अयोध्या में डेरा डाले हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं। 10-15 दिन बाद आएं और आसानी से रामलला के दर्शन करें। दर्शन कराने के लिए 8 हजार पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। उधर, कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार के अनुसार 5 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है।

मंगलवार सुबह भक्तों की भारी भीड़ के चलते अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। साथ ही उन्होंने आसपास के जिलों से अयोध्या आ रही बसों और पब्लिक ट्रासंपोर्ट को 2 घंटे शहर में न आने देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बजाय यहां से लोगों को अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जाए। वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी भक्तों से अपील की कि वह अयोध्या धैर्य के साथ आएं, हड़बड़ाएं नहीं।

दरअसल, मंदिर में एंट्री करने के लिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा के कई चक्रों से गुजरना पड़ रहा है। मंदिर और आसपास के इलाकों में चौकसी को और बढ़ा दिया गया है। वैसे भी अभी सिर्फ उन वाहनों को ही अयोध्या में अनुमति है, जिनके पास पहले से ‘पास’ हैं। इसीलिए शहर में जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं। वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है। मंदिर में हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाने पर मनाही है। यानी मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, इयरफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर मंदिर के अंदर नहीं जा सकेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |