
अधिकारी के डिस्पेंसरियों व स्कूलों में पहुंचते ही मचा हडक़ंप,देखे वीडियों






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से जिला कलक्टर को सरकारी डिस्पेंसरियों व स्कूलों में हो रही अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली रही थी। इसको जिला कलक्टर के आदेश में अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव ने मंगलवार सुबह ही शहर के मुरलीधर स्थित डिस्पेंसरी व महात्मा गांधी स्कूल में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर ही व्यवस्थाएं सही पाई गई है और जगह भी समय समय पर अचानक निरीक्षण किया जायेगा जिससे की कोई अव्यस्थाएं होती हो तो सामने आ जायेगी।
VIDEO. RAJESH CHHANGANI


